चित्र साभार गूगल |
एक गीत -कोई तो वंशी को स्वर दे
मन के सूने
वृंदावन को
कोई तो वंशी का स्वर दे.
यह पठार था
फूलों वाला
मौसम फिर फूलों से भर दे.
सुविधाओं के
कोलाहल में
कविताओं के अर्थ खो गए,
साजिन्दे
सारंगी लेकर
रंगमहल के बीच सो गए,
ठुमरी का
आलाप सुनाकर
कोई जादू -टोना कर दे.
अभिशापित
किष्किन्धाओं को
कोई साथी मिले राम सा,
शबरी जैसा
प्रेम जहाँ हो
वह वन प्रांत्रर पुण्य धाम सा,
धूल भरे
मौसम में उड़ना
कोई तो जटायु सा पर दे.
कहाँ खो गए
कमल पुष्प वो
झीलों से बतियाने वाले,
बिछिया पहने
नज़र झुकाकर
मंद मंद मुस्काने वाले,
आँगन -आँगन
रंग खिलेंगे
कोई पाँव महावर धर दे.
अबके सावन
गीत लिखूँगा
जूड़े -जूड़े बेला महके,
चातक प्यास
बुझाए अपनी
डाल -डाल पर पंछी चहके,
कोई दरपन में
अपने ही
अधरों पर अधरों को धर दे.
कवि जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल |