चित्र साभार गूगल माननीय योगी जी और माननीय प्रधानमंत्री जी |
चित्र साभार गूगल |
समस्त देशवासियों एवं प्रवासी भाइयों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई और हार्दिक शुभकामनायें
एक गीत -दीवाली पर दीप जलाता मेरा हिंदुस्तान
दीवाली पर दीप जलाता
मेरा हिंदुस्तान.
सबके दिल में रंग सजाता
मेरा हिंदुस्तान.
भाषा, बोली, और विविधता
सारे रंग समाये हैँ,
मेल -जोल के गीत यहाँ तो
बंजारे भी गाये हैँ,
जो भी इस रंग में शामिल है
उन सबका सम्मान.
ओ माटी के दीपक जलना
खेत और खलिहानों में,
घर -आँगन में उजियारा हो
उजियारा बगानों में,
जब -जब दीप जलेगा टूटेगा
तम का अभिमान.
विश्व गुरु हो भारत
जल -थल -नभ में हो खुशहाली,
पशु -पंछी सबके होठों पर
हो अमृत की प्याली,
मरुथल में भी बादल बरसे
रहे न नखलिस्तान.
सत्य सनातन, संस्कृति अपनी
इसका रंग निराला,
मंत्र, हवन, फुलझड़ियों के संग-
गेंदा, गुड़हल,माला,
हवा साथ में लिए घूमती है
चंदन, लोबान.
कवि जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल |