Sunday, 21 February 2021

एक गीत-नीड़ तो मैं टहनियों पर ही बनाऊँगा

 

चित्र साभार गूगल

एक गीत-नीड़ तो मैं टहनियों पर ही बनाऊँगा


नीड़ तो मैं

टहनियों पर

ही बनाऊँगा ।

गीत

लेकिन सिर्फ़

माटी के सुनाऊँगा ।


हम परिंदे

आग और

तूफ़ान से खेले,

बाज के

पंजे

हवा के बीच में झेले,

वक्त की

हर चोट पर

मरहम लगाऊँगा ।


छाँह मिलनी

चाहिए

रेतों, पठारों को,

चाहिए

कितना हरापन

हरसिंगारों को,

देखना

मैं धूप को

दरपन दिखाऊँगा ।


युगों से

भटका हुआ

मन चाँद-तारों में,

है असल

संजीवनी

चीड़ों-चिनारों में,

स्वप्न में 

परियाँ नहीं

तुमको बुलाऊँगा ।

कवि जयकृष्ण राय तुषार


चित्र साभार गूगल



कवि जयकृष्ण राय तुषार

11 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

आज़मगढ़ के गौरव श्री जगदीश प्रसाद बरनवाल कुंद

 श्री जगदीश प्रसाद बरवाल कुंद जी आज़मगढ़ जनपद के साथ हिन्दी साहित्य के गौरव और मनीषी हैं. लगभग 15 से अधिक पुस्तकों का प्रणयन कर चुके कुंद साहब...