Saturday 18 February 2023

एक गीत -पुण्य बाँटते संगम की जलधार देख लें

चित्र साभार गूगल 


एक -पुण्य बाँटते संगम की जलधार देख लें

आओ साथी
नदी -त्रयी
का प्यार देख लें.
पुण्य बाँटते 
संगम की 
जलधार देख लें.

धूप, हवा से
मौसम से 
बतियाने का दिन,
गंगा की
लहरों पर 
फूल चढ़ाने का दिन
मन की
आँखों से
आओ उस पार देख लें.

रंगों के
दिन लौट रहे
टेसू अबीर के,
छंद पढ़ें
आओ मिलकर
तुलसी कबीर के,
कृष्ण भक्ति
में मीरा के
उदगार देख लें.

नए -नए
जोड़े सूरज
को अर्घ्य दे रहे,
कुछ खाली
कुछ भरी
नाव मल्लाह खे रहे,
घाट -घाट
पर जल पंछी 
पतवार देख लें.

कवि जयकृष्ण राय तुषार 
चित्र साभार गूगल 


2 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

स्मृतिशेष माहेश्वर तिवारी के लिए

  स्मृतिशेष माहेश्वर तिवारी  हिंदी गीत /नवगीत की सबसे मधुर वंशी अब  सुनने को नहीं मिलेगी. भवानी प्रसाद मिश्र से लेकर नई पीढ़ी के साथ काव्य पा...