Thursday 23 February 2023

एक गीत -एक चिड़िया शाख पर गाती हुई हुए


चित्र साभार गूगल 

एक गीत -एक चिड़िया शाख पर गाती हुई 


एक चिड़िया
शाख पर गाती हुई 
इस शहर की चुप्पियों को तोड़ती है.


भूख से व्याकुल
मगर संगीतमय है,
साधना के साथ
भाषा, अर्थ -लय है,
नींड़ के निर्माण का 
सपना लिए 
नींद में भी रोज तिनका जोड़ती है.

नहीं छुट्टी है नहीं
इतवार कोई,
नाव बिन माँझी
नहीं पतवार कोई,
इस नदी की
आरती मत छोड़ना
आस्था के साथ रिश्ते जोड़ती है.

घास धानी, हरी
मौसम फूल के,
पाँव में निखरे
महावर धूल के,
रास्ते लम्बे पथिक
विश्राम कर
प्यास भी पगडंडियो को मोड़ती है.

खिलखिलाकर
धूप -बादल हँस रहे,
घने वन में दौड़
चीतल फँस रहे,
शीश पर मटका
दिये भी जल रहे
एक बंजारन कला कब छोड़ती है.

कवि -जयकृष्ण राय तुषार

12 मार्च 2023 को अमर उजाला में प्रकाशित होगया 



चित्र साभार गूगल 


No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...