Monday, 25 July 2022

एक देशगान -पीठ शारदा पी. ओ. के. में

शक्तिपीठ शारदा की पाकिस्तान में दुर्दशा 


भारत की प्राचीन विद्या का महान केंद्र और शक्ति पीठ माँ शारदा का मंदिर पी. ओ. के. में आज यह शक्ति पीठ खंडहर में तब्दील हो गया है. भगवान महकाल अमरनाथ की गुफा में कश्मीर में माँ शारदा पीठ की मुक्ति मोदी जी और भारत के महान सैनिक कर सकते हैं. वन्देमातरम


एक गीत -पीठ शारदा पी. ओ. के. में


पीठ शारदा

पी. ओ. के. में

अमरनाथ कश्मीर में.

जिन्ना, नेहरू

किसने लिक्खा

भारत की तक़दीर में.


मातृभूमि को

खंडित करने का

अंदाज अनोखा था,

सन 47 का

बँटवारा 

भारत माँ से धोखा था,

यह कैसी

आज़ादी जिसमें

हाथ -पाँव जंज़ीर में.


पंचशील के

गद्दारों को

तगड़ा सबक सिखाना है,

बीजिंग के

सीने पर चढ़कर

वन्देमातरम गाना है,

फिर से

बिजली चमके

पोरस के तरकश, शमशीर में.


दुष्ट पडोसी

आतंकी है

हर दिन है शैतानी में,

अग्नि बाण से

ज्वालामुखियाँ

भर झेलम के पानी में,

प्रलय करे

ऐसी जलधारा

हो गंगा के नीर में.


अबकी रहे

तिरंगा घर -घर

देशगान की शाम हो,

उसको भय क्यों

जिसके घर में

विश्व विजेता राम हो,

कोई फिर से

प्राण फूँक दे

सोए गोगा वीर में.

कवि -जयकृष्ण राय तुषार

भारतीय वायुसेना 


18 comments:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 26 जुलाई 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपकी यह सूचना स्पेम में चली गयी थी. अभी चेक कर रहा था कई अच्छी टिप्पनियाँ स्पेम हो गयी थीं. सादर प्रणाम

      Delete
  2. रोम रोम में प्राण फूँक देने वाला गीत 👌👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर प्रणाम

      Delete
  3. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (26-7-22} को गीत "वीरों की गाथाओं से" (चर्चा अंक 4502)
    पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर अभिवादन कामिनी जी

      Delete
  4. यह कविता देशप्रेम का अप्रतिम उदाहरण है। लेखनी इसी प्रकार लोगों को प्रेरित करती है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर अभिवादन

      Delete
  5. क्या बात है तुषार जी...वीर रस की रचनायें आजकल कम पढ़ने को मिलती नहीं...बहुत दिनों बाद आपकी पोस्ट पर आना हुआ...पुराना फैन हूँ... तारीफ़ नहीं करूँगा...👌👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार भाई साहब. सादर प्रणाम

      Delete
  6. देशप्रेम से परिपूर्ण सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर प्रणाम

      Delete
  7. देश भक्ति से भरी जोश दिलाने वाली सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर अभिवादन

      Delete
  8. वाह लाजबाव देशभक्ति गीत

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका. सादर अभिवादन

      Delete
  9. आप को पढना हमेशा ही सुखद लगता है .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार. सादर अभिवादन

      Delete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...