Friday 2 April 2021

एक ग़ज़ल -खुशबू ये हरापन तो मोहब्बत के लिए है

 

चित्र -साभार गूगल 


एक ग़ज़ल -

खुशबू ये हरापन तो मोहब्बत के लिए है 


मौसम का नज़रिया वही हालात वही है 

मायूस सी ख़बरें लिए दिन -रात वही है 


बस आग ,धुआँ ,आँधी है जंगल की कहानी 

कहने का तरीका नया हर बात वही है 


सख़्ती है मगर जुर्म की तादाद नहीं कम 

कानून की लाचारी हवालात वही है 


हर खेत की तक़दीर है मौसम के हवाले 

सूखा भी वही ,बाढ़ भी ,बरसात वही है 


मिलने के लिए पहले मिला करते थे हर दिन 

बेफिक्र हो जब दिल तो मुलाक़ात वही है 


हर मोड़ पे चुपचाप मिले वक़्त था ऐसा 

कह दो तो सुना दूँ तुम्हें जज़्बात वही है 


फलदार हो शाखें या बबूलों पे नशेमन 

चिड़ियों का तराना अभी हज़रात वही है 


खुशबू ये हरापन तो मोहब्बत के लिए है 

आँधी के लिए फूलों की औकात वही है 

कवि /शायर जयकृष्ण राय तुषार 

चित्र -साभार गूगल 


11 comments:

  1. दिल में उतर गई है यह ग़ज़ल मेरे । इससे ज़्यादा क्या कहूँ मैं इसके लिए ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका |सादर अभिवादन |

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 02 अप्रैल 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया...।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही उम्दा , शानदार ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  5. वाह , बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ।

    ReplyDelete
  6. तुषार जी, निशब्द हूँ। अक्सर शब्द नहीं मिलते। बहुत अच्छा लिख रहे हैं आप। हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए🙏🙏

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

स्मृतिशेष माहेश्वर तिवारी के लिए

  स्मृतिशेष माहेश्वर तिवारी  हिंदी गीत /नवगीत की सबसे मधुर वंशी अब  सुनने को नहीं मिलेगी. भवानी प्रसाद मिश्र से लेकर नई पीढ़ी के साथ काव्य पा...