Sunday, 11 April 2021

एक गीत -कविता क्या है ?

 

एक गीत-कविता क्या है ?

चित्र -साभार गूगल 

एक गीत -कविता क्या है ? भाषा के घर तबला,वंशी वीणा और शहनाई है । तुलसी,सूर कबीर का तन मन कविता मीराबाई है । बंजरपन में धान उगाती अँधियारे में दीपक-बाती, जीवन का हर रंग लिए यह झील में नीला चाँद सजाती, गर्भवती की उम्मीदों की यह पहली उबकाई है । हम-तुम जितने रंग बदलते उतने रंग बदलती है, पहली बार क्रौंच वध होने पर यह स्वतः निकलती है, वृंदावन का निर्गुण है यह गोकुल की अमराई है । शब्द-अर्थ लय-बिम्ब प्रतीकों की यह सुन्दर थाली है, उज्जयिनी पटना,प्रयाग यह काशी, वैशाली है, पन्त,प्रसाद निराला,दिनकर हरिशंकर परसाई है। तितली,फूल रंगोली,कोहबर सबका सुख दुःख लिखती है, कवि का मन जिस रंग से रंगता उसी रंग में दिखती है, गीत/अगीत ग़ज़ल, दोहा संग भजन और चौपाई है । कवि-
जयकृष्ण राय तुषार

चित्र -साभार गूगल 


4 comments:

  1. भाषा के घर
    तबला,वंशी
    वीणा और शहनाई है ।
    तुलसी,सूर
    कबीर का तन
    मन कविता मीराबाई है ।


    वाह !! बहुत खूब, कविता का सही चित्रण करती सार्थक सृजन ,सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. अदरणीया कामिनी जी सादर अभिवादन सहित हार्दिक आभार आपका

      Delete
  2. सार्थक लेखन करती सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय |सादर प्रणाम |

      Delete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...