प्रभु श्रीराम और माता सीता |
एक भक्ति गीत -मोदी जैसा भक्त सनातन को हर बार मिले
रामलला के दर्शन को
दुनिया से भक्त चले.
सरयू की धारा में फिर से
अनगिन कमल खिले.
पुण्य अयोध्या की माटी का
कण -कण चन्दन है,
राम सिया के भक्तों का
स्वागत अभिनंदन है,
कनक भवन के आँगन में
अब युग युग दीप जले.
महावीर हनुमान राम की
कथा सुनायेंगे,
सूर्य, चन्द्रमा, देव सभी
सरयू तक आयेंगे,
मोदी जैसा भक्त सनातन को
हर बार मिले.
रामकथा ही दुनिया का
संताप मिटायेगी,
महिमा राम नाम की
ही भव पार लगायेगी,
राम सिया की भव्य आरती
होगी साँझ ढले
कवि /गीतकार
जयकृष्ण राय तुषार
प्रधानमंत्री मोदी जी |
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |