Sunday, 14 March 2021

एक गीत-लेकिन उसके मन मे अब भी पटना -काशी है

 

चित्र साभार गूगल

एक गीत-लेकिन उसके मन में अब भी पटना -काशी है


अन्तरंग था

मित्र हमारा

मगर प्रवासी है ।

अब भी

उसकी स्मृतियों 

में पटना-काशी है ।


पासपोर्ट

वीज़ा की चिंता

उसे सताती है,

माँ उदास हो

उड़ता हुआ

जहाज दिखाती है,

धन दौलत

सबकुछ

लेकिन दिनचर्या दासी है।


नए-पुराने

संस्कार की

चक्की में पिसते,

सुपर मार्केट वाले

बच्चे

भूले सब रिश्ते,

मौसी

दादी,नानी की भी

याद जरा सी है ।


मन संगम

की डुबकी वाला

चित्र सजाता है,

आभासी

दुनिया में

बैठा पर्व मनाता है,

नीरस है

परदेस का

मौसम बारहमासी है ।


जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल


12 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 14 मार्च 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. प्रवासी सच ही अपने देश को हमेशा ही याद करते होंगे . सुन्दर गीत

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका।सादर प्रणाम

      Delete
  3. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. मन पर कहाँ बस चलता है किसी का, बुद्धि लाख समझाती रहे पर मन तो उस रस में डूबना चाहता है जहाँ कभी उसे चैन मिल था, अपना घर, मां और अपना देश ही तो मन का संबल है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार।सादर प्रणाम

      Delete
  5. पलायन संस्कृति को संदर्भ में रखकर रची गई सुंदर सारगर्भित रचना, बहुत बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका |सादर अभिवादन

      Delete
  6. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...