![]() |
| चित्र साभार गूगल |
एक गीत -यह वसंत भी प्रिये !
तुम्हारे होठों का अनुवाद है
तुमसे ही
कविता में लय है
जीवन में संवाद है |
यह वसंत भी
प्रिये ! तुम्हारे
होठों का अनुवाद है |
तुम फूलों के
रंग ,खुशबुओं में
कवियों के स्वप्नलोक में ,
लोककथाओं
जनश्रुतियों में
प्रेमग्रंथ में कठिन श्लोक में ,
जलतरंग पर
खिले कमल सी
भ्रमरों का अनुनाद है |
तुम्हें परखने
और निरखने में
सूखी कलमों की स्याही ,
कालिदास ने
लिखा अनुपमा
हम तो एक अकिंचन राही
तेरा हँसना
और रूठना
और रूठना


यह वसंत भी
ReplyDeleteप्रिये ! तुम्हारे
होठों का अनुवाद है |
Wahhh
अति मनमोहक गीत है सर।
ReplyDeleteसादर।
-----
नमस्ते,
आपकी लिखी रचना मंगलवार २० जनवरी २०२६ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
मनमोहक है "होठों का अनुवाद"
ReplyDelete