डॉ नित्यानंद श्रीवास्तव |
हिंदी ग़ज़ल पर आलोचना की महत्वपूर्ण किताब
हिंदी का अक्षर पथ -
लेखक -डॉ नित्यानंद श्रीवास्तव
अभी अभी डाक से हिंदी ग़ज़ल आलोचना पर एक अद्भुत शोधपरक किताब"हिंदी ग़ज़ल का अक्षर पथ *मिली. डॉ नित्यानंद श्रीवास्तव गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ कालेज में हिंदी के प्राध्यापक हैं. निरंतर गूढ विषयों पर लिखते रहते हैं और मेरे प्रेरणास्त्रोत भी हैं. यह किताब ग़ज़ल के उद्भव की प्रचलित धारणाओं को ख़ारिज के उनकी नई स्थापना करती है. ग़ज़ल विधा पर शोध के लिए बहुत उपयोगी पुस्तक को प्रकाशित किया है सर्व भाषा ट्रस्ट ने. मूल्य 499 रूपये पेज 184 हैं.पुस्तक में कुल 9अध्याय हैं.सर्व भाषा ट्रस्ट बहुत बढ़िया प्रकाशन कर रहा है और भविष्य में यह प्रकाशन सामान्य जन के लिए भी उपयोगी होगा. आदरणीय केशव पाण्डेय जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें.
मैं इस पुस्तक के लेखक और प्रकाशक दोनों को बधाई और शुभकामनायें देता हूँ. साहित्य मनीषयों के बीच यह लोकप्रिय होगी और उपयोगी भी.
सादर
पुस्तक का नाम -हिंदी ग़ज़ल का अक्षर पथ (आलोचना )
लेखक -श्री नित्यानंद श्रीवास्तव
प्रकाशक -सर्व भाषा ट्रस्ट
प्रथम संस्करण 2024
मूल्य 499 सजिल्द
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |