Saturday, 7 August 2021

एक गीत-जंगल के फूल कहाँ जूड़े में खिलते हैं

 

चित्र साभार गूगल

एक गीत-जंगल के फूल कहाँ जूड़े में खिलते हैं


धूप-छाँह 

बारिश 

हर मौसम में खिलते हैं ।

जंगल के

फूल कहाँ

जूड़े में मिलते हैं ।


इनको

झुलसाते हैं

आँधी, लू और आग,

उज्जयिनी

बोधगया

जाने ये क्या प्रयाग,

गर्द भरी

आँखों को

जब-तब ये मलते हैं ।


प्यास लगी

तो इनको

नदियों के घाट मिले,

गमले के

फूलों सा

कहाँ ठाट-बाट मिले,

आसपास

इनके कब

सगुन दिए जलते हैं ।


दूर प्रेम पत्रों से

वक्त की 

किताबों से,

भरे हुए

ख़्वाब सभी

शहर के गुलाबों से,

मौसम को

गंधों के 

कुर्ते ये सिलते हैं ।

कवि -जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल


24 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 08 अगस्त 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया यशोदा जी हार्दिक आभार आपका।सादर अभिवादन

      Delete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (8-8-21) को "रोपिये ना दोबारा मुट्ठी भर सावन"(चर्चा अंक- 4150) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया कामिनी जी आपका हृदय से आभार।सादर अभिवादन

      Delete
  3. दूर प्रेम पत्रों से

    वक्त की

    किताबों से,

    भरे हुए

    ख़्वाब सभी

    शहर के गुलाबों से,

    मौसम को

    गंधों के

    कुर्ते ये सिलते हैं ।
    सुंदर सृजन!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार पका आदरणीया मनीषा जी।सादर अभिवादन सहित।

      Delete
  4. सुंदर, सारगर्भित गीत।

    ReplyDelete
  5. "गमले के

    फूलों सा

    कहाँ ठाट-बाट मिले," - वर्तमान का यथार्थ .. भावपूर्ण शब्दचित्र ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका सिन्हा साहब

      Delete
  6. जंगल के फूलों का जूड़े तक न पहुंचना ही उचित है तुषार जी। उसका अस्तित्व, उसकी सुगंध जंगल के निमित्त ही है। वहीं खिले, वहीं झर जाए, वहीं बिखरकर विलीन हो जाए। जहाँ तक आपकी कविता का प्रश्न है, उस पर प्रतिक्रिया देना तो सूर्य को दीप दिखाने के समकक्ष ही है - सदा की भांति। अभिनन्दन स्वीकार करें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार।सादर प्रणाम

      Delete
  7. प्रकृति के प्रेम का अलग का चेहरा...वाह। अनुपम रचना है खूब बधाई...

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन रचना।

    ReplyDelete
  9. जंगल के फूल ,वहीं शोभायमान होते हैं ।ये तो हम सोच लेते हैं कि गमलों में ठाट बात मिलता है पौधों को लेकिन कितना सीमित दायरा होता है ।
    बेहतरीन अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर प्रणाम।आपका हृदय से आभार

      Delete
  10. बहुत खूबसूरत वर्णन किया है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार।सादर अभिवादन

      Delete
  11. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका।सादर नमस्कार

      Delete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...