Thursday, 14 May 2020

एक गीत -कहीं तो होगा हरापन


गुलमोहर [चित्र -साभार गूगल ]

एक गीत -कहीं तो होगा हरापन 

छटपटाते 
प्यास से 
व्याकुल हिरन के प्रान |

और नदियों 
के किनारे 
शब्द भेदी बान |


जल रहे हैं 
वन ,नशीली 
आँधियों के दिन ,
हवा जूड़े
खोलकर के
ढूँढती है पिन ,


झील की 
लहरें अचंचल 
डूबता दिनमान |


निर्वसन 
हैं खेत ,
धानी दूब वाली मेड़ ,
चटख फूलों 
से भरे 
गुलमोहरों के पेड़ ,

बन्द आँखे 
मगर आहट 
सुन रहे हैं कान |


हँस रहीं हैं
मारिचिकाएँ
कर रहीं उपहास,
हर कदम
विभ्रम नहीं
बुझती पथिक की प्यास,

कहीं तो
होगा हरापन
और नखलिस्तान ।



धूल उड़ती 
देखती 
गोधूलि बेला ,शाम ,
माँ अकेले 
जप रही है 
कहीं सीताराम !

स्वप्न फिर 
आषाढ़ 
बनकर रोपते हैं धान |

कवि -जयकृष्ण राय तुषार 

चित्र साभार गूगल 

20 comments:

  1. सादर नमस्कार,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (15-05-2020) को
    "ढाई आखर में छिपा, दुनियाभर का सार" (चर्चा अंक-3702)
    पर भी होगी। आप भी
    सादर आमंत्रित है ।
    …...
    "मीना भारद्वाज"

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया मीना जी आपका हृदय से आभार

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 14 मई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया यशोदा जी आपका हार्दिक आभार

      Delete
  3. नये बिम्बों के साथ सुन्दर गीत।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय शास्त्री जी आपका हार्दिक आभार

      Delete
  4. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  5. स्वप्न फिर
    आषाढ़
    बनकर रोपते हैं धान |...वाह! अद्भुत!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय आपका हार्दिक आभार

      Delete
  6. शब्द-बिंबों में सँजोई गहन संवेदनाओं का निरूपण - सुन्दर और मधुर.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर अभिवादन |हार्दिक आभार |

      Delete
  7. Replies
    1. आदरणीय जोशी जी आपका हृदय से आभार

      Delete
  8. बहुत ही सुंदर भावपूर्ण सृजन ,सादर नमन आपको

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया कामिनी जी

      Delete
  9. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अनुराधा जी आपका हार्दिक आभार

      Delete
  10. वाह !बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति आदरणीय सर.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका अनीता जी

      Delete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...