Thursday, 21 September 2023

एक मुलाक़ात -डॉ अजय कुमार मिश्र महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार


डॉ अजय कुमार मिश्र

माननीय महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, सरकार 

महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश डॉ. अजय कुमार मिश्र
को स्वामी योगानंद जी की पुस्तक भेंट करते हुए 


उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता डॉ. अजय कुमार मिश्र जी, महाधिवक्ता बनने के पूर्व उच्चतम न्यायालय के सीनियर एडवोकेट रहे. वकालत के अतिरिक्त माननीय की रूचि भारतीय दर्शन, अध्यात्म, और भारतीय संस्कृति और परम्परा में है. साहित्य के प्रति अभिरूचि भी आपकी एक विशेषता है.इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी आपके अनुज हैं.17 नवंबर 1958 को प्रयाग में जन्म हुआ. पिता प्रतिष्ठित न्यायमूर्ति एस. आर. मिश्र.आज मुझे माननीय महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश से मिलने और उनको पुस्तक भेंट करने का सुअवसर मिला.

महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश डॉ.अजय कुमार मिश्र
को पुस्तक भेंट करते हुए 


डॉ. अजय कुमार मिश्र
महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश 



No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

कुछ सामयिक दोहे

कुछ सामयिक दोहे  चित्र साभार गूगल  मौसम के बदलाव का कुहरा है सन्देश  सूरज भी जाने लगा जाड़े में परदेश  हिरनी आँखों में रहें रोज सुनहरे ख़्वाब ...