महामहिम राज्यपाल महोदय से सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ सदानंदप्रसाद गुप्त जी पूर्व- कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान |
डॉ 0 सदानंदप्रसाद गुप्त को राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान
मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा दिया जानेवाला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान 2021 इस वर्ष उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सदानंदप्रसाद गुप्त जी को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदान किया गया. इस सम्मान की राशि दो लाख रूपये है. प्रोफ़ेसर गुप्त गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक से सेवानिवृत्त हुए थे और संत साहित्य के मर्मज्ञ हैं. मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर जी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं. डॉ सदानंदप्रसाद गुप्त जी का जन्म झारखण्ड राज्य में तत्कालीन बिहार में हुआ था किन्तु वह स्थायी रूप से गोरखपुर में बस गए.
इस सम्मान का अलंकरण समारोह 26 जनवरी की सायं 7-30 बजे रवीन्द्र भवन के मुक्ता काश मंच भोपाल में आयोजित किया गया. डॉ सदानंदप्रसाद जी के सम्मानित होने पर राष्ट्र के हिन्दी प्रेमियों को गर्व हैं. हार्दिक बधाई और शुभकामनायें सर
महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश से सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ सदानंदप्रसाद गुप्त जी |
आचार्य सदानंद गुप्त प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और लेखक हैं।उन्होंने हिंदी साहित्य की सेवा में अतुलनीय लेखन किया है।इस पुरस्कार हेतु बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteआभार सर. ब्लॉग पर आने के लिए आभार और अभिवादन
Deleteडॉ सदानंदप्रसाद गुप्त जी को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteहार्दिक आभार भाई साहब
Delete