Wednesday, 2 March 2011

आस्था के स्वर -संदर्भ -महाशिवरात्रि

चित्र -गूगल सर्च इंजन से साभार
महाशिवरात्रि पर विशेष रचना 

भक्ति भाव से प्रेम भाव से 
हम करते गुणगान    |
तुम्हारा हे शकंर भगवान 
तुम्हारी जय शंकर भगवान |

तुम यह जग माया उपजाये 
तेरी महिमा सुर नर गाये ,
तू भक्तों का ताप मिटाये ,
नीलकंठ विष पी कहलाये 

तुम ही हो असीम भव सागर 
तुम नाविक जलयान  |

तेरी संगिनी सती भवानी 
तेरे वाहन नंदी ज्ञानी ,
तेरे डमरू की डिम डिम से 
निकलीं उमा ,रमा ,ब्रह्मानी ,

तू ही जग का अंधकार प्रभु 
तू ही उज्जवल ज्ञान |

तीन लोक में काशी न्यारी 
तुमको प्रिय भोले भंडारी ,
भूत प्रेत बेताल के संगी ,
हें भोले बाबा अड् भंगी ,

तेरी महिमा जान न पाये 
चारो वेद पुराण  |

तुम्ही प्रलय हो तुम्ही पवन हो 
तुम यह धरती नीलगगन हो ,
जड़ चेतन के भाग्य विधाता 
तुम्ही काल के असली ज्ञाता ,

तुम्ही पंचमुख महाकाल हो 
तुम्ही सूर्य हनुमान |


बनारस -चित्र गूगल से साभार 

9 comments:

  1. तुम्ही पंचमुख महाकाल हो
    तुम्ही सूर्य हनुमान |
    shivratri aur shiv stuti ... mangalmay hua din

    ReplyDelete
  2. तुम्ही प्रलय हो तुम्ही पवन हो
    तुम यह धरती नीलगगन हो ,
    जड़ चेतन के भाग्य विधाता
    तुम्ही काल के असली ज्ञाता ,

    तुम ही सब कुछ हो ..काश हम तेरी महिमा जान पाते ...भक्ति भाव से सरावोर कर देने वाली रचना

    ReplyDelete
  3. भक्ति भाव से सरावोर कर देने वाली रचना|

    ReplyDelete
  4. आदरणीय रश्मि प्रभा जी भाई केवल राम जी भाई पट्टाली जी आप सबको भगवान शिव खुशहाल रखें ,हम तो मात्र एक कठपुतली हैं जब तक उसकी इच्छा होगी |सृजन करेंगे |

    ReplyDelete
  5. अच्छी रचना.
    महाशिवरात्रि की शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर स्तुति..... आभार
    शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें....

    ReplyDelete
  7. आपको भी महाशिवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन रचना । महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  9. महाशिवरात्रि पर इतना सुन्दर गीत पढ़वाने के लिए आभार.

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ताज़ा गीत -हर मौसम में रंग फूल ही भरते हैं

  चातक पक्षी एक ताज़ा गीत  सूखे जंगल  का सारा  दुःख हरते हैं. झीलों से  उड़कर ये  बादल घिरते हैं. आसमान में  कितने  चित्र बनाते हैं, महाप्राण ...