माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी |
एक गीत -बजता सुन्दर इकतारा है
शिव भक्त राम का सेवक है
वह संतों का रखवाला है.
दुनिया उसकी जय बोल रही
इस युग का मुरलीवाला है.
काशी, उज्जयिनी, महाकाल
सबकी आभा लौटाता है,
रघु कुल की प्राण प्रतिष्ठा से
भी उसका गहरा नाता है,
दुनिया का तम हर लेता है
सूरज की ऐसी ज्वाला है.
सम्मान सभी को देता है
सबके मस्तक का चंदन है,
भारत की सुप्त धमनियों में
वह लोहू का स्पंदन है,
षड़यंत्र न उसको तोड़ सके
ऐसे मनकों की माला है.
सबका साथ विकास सभी का
उसका पावन नारा है,
तूफ़ान कठिन कितना भी हो
वह मांझी कभी न हारा है,
संतुलन विश्व का साधे है
वह नीलगगन का तारा है.
जिसमें भारत की संस्कृति हो
उस देशगान को सुनना है,
भारत माता के मंदिर का
बस उसे पुजारी चुनना है,
हर पथ में पावन राग लिए
बजता सुन्दर इकतारा है.
कवि /गीतकार
जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल |
शिव भक्त राम का सेवक है
ReplyDeleteवह संतों का रखवाला है.
दुनिया उसकी जय बोल रही
इस युग का मुरलीवाला है.,,,,,,।आदरणीय सर बहुत सुंदर भक्तिमय रचना है,और आपने आदरणीय जी के लिए सत्य लिखा है 🙏
हार्दिक आभार आपका. सादर अभिवादन
Deleteआदरणीय सर आपने अपनी दूसरी ब्लॉग में कमेंट्स का आपसन नहीं डाला है
ReplyDeleteउस पर सक्रियता कम है फिर भी आपके आदेश का पालन करूँगा
Deleteभक्ति में डूबे शब्द
ReplyDeleteतुम हो तो हूँ
आभार भाई
Deleteसुन्दर गीत
ReplyDeleteहार्दिक आभार
Delete