Wednesday, 10 April 2019

एक गीत -फिर सोने की चिड़िया होगी माटी हिंदुस्तान की

चित्र-साभार गूगल

एक गीत-मतदाता जागरूकता के लिए
फिर सोने की माटी  होगी अपने हिंदुस्तान की


फिर सोने की
चिड़िया होगी
माटी हिन्दुस्तान की ।
अबकी है
उम्मीद आपसे
सौ प्रतिशत मतदान की।

जाति-धरम
विद्वेष भूलकर
मतपेटी को भरियेगा,
अब चुनाव
आयोग कड़क है
गुंडों से मत डरियेगा ,
मतपेटी ही
रक्षा करती
वोटर के सम्मान की।

दुनिया भर में
लोकतंत्र की
भारत एक मिसाल है,
घर से हँसकर
चलें बूथ तक
सबका यही ख़याल है।
हर चुनाव है
कठिन परीक्षा
वोटर के ईमान की ।

(08-04-2019 को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मदेव राम तिवारी,श्री जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव भाषा,श्री अवनीश अवस्थी डिप्टी चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश मौजूद रहे।

3 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 11.4.19 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3302 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बढ़िया। मतदान के हक का प्रयोग तो करना ही चाहिए।

    ReplyDelete
  3. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (12-04-2019) को "फिर से चौकीदार" (चर्चा अंक-3303) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

प्रयागराज आयकर भवन में हिन्दी पखवाड़ा कवि गोष्ठी

   दिनांक 28-10-2025 को आयकर भवन प्रयागराज में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ एवं विभागीय कर्मचारियों का सम्मान. कार्यक्रम...