महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला |
ओ सदानीरा निराला के सुनहरे गीत गाना
पर्वतों की
घाटियों से
जब इलाहाबाद आना |
ओ सदानीरा !
निराला के
सुनहरे गीत गाना |
आज भी
'वह तोड़ती पत्थर '
पसीने में नहाये ,
सर्वहारा
के लिए अब
कौन ऐसा गीत गाये ,
एक फक्कड़
कवि हुआ था
पीढ़ियों को तुम बताना |
'राम की थी
शक्ति पूजा '
पर निराला गा रहे हैं ,
उस कथानक
में निराला
राम बनकर आ रहे है ,
अर्चना में
कम न हो जाएँ
कमल के फूल लाना |
आज भी है
वहीं दारागंज
संगम के किनारे ,
वक्त की
लहरें मिटाकर
ले गयीं पदचिन्ह सारे ,
ओ गगन
जब गर्जना तो
वही 'बादल राग 'गाना |
पूर्णिमा के
ज्वार सा मन ,
वक्ष में आकाश सारा ,
वह
इलाहाबाद का
उसको इलाहाबाद प्यारा ,
मुश्किलों
में भी न छोड़ा
काव्य से रिश्ता निभाना |
पूर्णिमा के
ज्वार सा मन ,
वक्ष में आकाश सारा ,
वह
इलाहाबाद का
उसको इलाहाबाद प्यारा ,
मुश्किलों
में भी न छोड़ा
काव्य से रिश्ता निभाना |
वक्त की
पगडंडियों पर
वह अकेला चल रहा था ,
आँधियों में
एक जिद्दी दीप
बनकर जल रहा था ,
जानते हैं
सब बहुत पर
आज भी वह कवि अजाना |
गोद बासन्ती
मिली पर
पत्थरों के गीत गाया ,
फूल
साहूकार ,सेठों
की तरह ही नज़र आया ,
छन्द तोड़ा
मगर उसको
छन्द आता था सजाना |
छन्द तोड़ा
ReplyDeleteमगर उसको
छन्द आता था सजाना |
अंत तक आते आते मन भावविहल हो उठा
क्या ही सुन्दर बात कही है
आपकी लेखनी को नमन
आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 06-09 -2012 को यहाँ भी है
ReplyDelete.... आज की नयी पुरानी हलचल में ....इस मन का पागलपन देखूँ .
अद्भत.....
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर...........
ReplyDeleteबेहतरीन...इस रचना के लिए आभार...
ReplyDeleteजानते हैं सब बहुत पर आज भी वह कवि अजाना'
ReplyDeleteबहुत सही .
भावपूर्ण सुन्दर कविता .
adbhut ...behtareen ...
ReplyDeleteabhar is prastuti ke liye ...!!
अद्भुत!
ReplyDeleteएक अत्यंत ही मधुर गीत जो नवगीतों के जनक महाप्राण निराला को समर्पित है।
निराला का निरालापन सबको बताना,
ReplyDeleteकोई गीत गाना।
आप सभी का बहुत -बहुत आभार |
ReplyDelete