Tuesday, 2 May 2023

एक गीत -सूनेपन के माथ सजा दो

चित्र साभार गूगल 

एक गीत -सूनेपन का माथ सजा दो 

सूनेपन का 
माथ सजा दो
चन्दन, रोली.
सुविधाओं ने
छीन लिया है
हँसी -ठिठोली.

रंग -गंध से
रिक्त हुई
फूलों की घाटी,
परदेसी को
याद कहाँ
अब सोंधी माटी,
मन को
ऊर्जा देती
अब भी गँवई बोली.

गीतों से
गायब होते
मौसम बहार के,
संध्याएँ
अब मौन
नहीं हैं स्वर सितार के,
दीप शिखाएँ
ढूँढ रही हैँ
ठुमरी, होली.

आँगन ही
अब नहीं
चाँदनी कौन निहारे,
कृत्रिम समय
को पुनः
बदलना होगा प्यारे,
आओ
नदियों में
फेंके आटे की गोली.

जयकृष्ण राय तुषार 

3 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

आज़मगढ़ के गौरव श्री जगदीश प्रसाद बरनवाल कुंद

 श्री जगदीश प्रसाद बरवाल कुंद जी आज़मगढ़ जनपद के साथ हिन्दी साहित्य के गौरव और मनीषी हैं. लगभग 15 से अधिक पुस्तकों का प्रणयन कर चुके कुंद साहब...