Friday, 19 May 2023

एक गीत -बंजारन बाँसुरी बजाना

 

 

चित्र साभार गूगल 

एक गीत -बंजारन बाँसुरी बजाना 

मद्धम सुर हो या हो पंचम 
बंजारन  बाँसुरी बजाती जा.
महलों में गीत नहीं गाना
तू पठार, बस्ती में गाती जा.


मौसम को दोष नहीं देना
वन फूलों जैसा ही खिलना,
हँसकर के तितली को छूना
पात भरे पेड़ों से मिलना.
थकी हुई पर्वत की घाटी
श्वेत परी नेह से बुलाती जा.

कत्थक मुद्राएँ, गन्धर्व नहीं
नौटंकी, लोककला हाशिए,
उज्जयिनी नवरत्नो से विहीन
शब्द, अर्थ भूलते दूभाषिए,
गंगा तो निर्गुण भी सुनती है
एक दिया लहर पर जलाती जा.

नीलकमल झीलों में मुरझाए
लहरों पर जलकुम्भी इतराए,
रिश्तों से रीत गया आँगन
बरसों से दरपन धुंधलाये,
हाथों से मेघों को बीनकर
छत पर कुछ चाँदनी सजाती जा.

कवि जयकृष्ण राय तुषार 
चित्र साभार गूगल 

4 comments:

  1. बहुत सुंदर पंक्तियां, दिल की गहराई तक उतरती बढ़िया गीत।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार. सादर अभिवादन

      Delete
  2. वाह! बहुत बढ़िया।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

कुछ सामयिक दोहे

कुछ सामयिक दोहे  चित्र साभार गूगल  मौसम के बदलाव का कुहरा है सन्देश  सूरज भी जाने लगा जाड़े में परदेश  हिरनी आँखों में रहें रोज सुनहरे ख़्वाब ...