Saturday 31 July 2021

 

चित्र साभार गूगल


एक प्रेम गीत-

खुशबुओं की शाम कोई


हमें तो

फूल,तितलियों

की याद आती रही ।

वो घर

सजाने में

हर ग़म-खुशी भुलाती रही ।


उसे मिली ही

नहीं खुशबुओं 

की शाम कोई,


बदलती

ऋतुएँ भी

देती कहाँ आराम कोई,

हमारी भूख

हमेशा ही

तिलमिलाती रही ।


वो चाँदनी है

मगर 

बादलों में घिरती रही,

हरेक 

झील,नदी 

मछलियों सी तिरती रही,

कोई भी

रस्म हो वो

रस्म को निभाती रही ।


कभी न थकती

न बुझती

है एक जलता दिया,

हुनर इस

सृष्टि ने औरत को

जाने  कितना दिया,

सियाह 

रातों को

तारों से जगमगाती रही।


वो भक्ति

प्रेम की बलिदान 

की कथाओं में है,

तमाम गीत

ग़ज़ल ,मन्त्र

औ ऋचाओं में है।

युगों-युगों से

सुरों को भी 

वो सजाती रही ।

कवि-जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल


चित्र साभार गूगल

5 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...