Monday 22 January 2024

एक गीत -प्रभु श्रीराम

प्रभु श्रीराम 


जय श्रीराम

आज विश्व का सर्वश्रेष्ठ दिन है जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नवनिर्मित दिव्य भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम विश्व का मंगल करेंगे. यह मंदिर सनातन धर्म के लिए गौरव का विषय तो है इसमें सर्वधर्म की झलक भी है. समाज के हर वर्ग का अतुलनीय योगदान है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को भी बहुत बहुत बधाई जो एक अपराजेय योद्धा हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी समस्त संत समाज को भी बधाई और शुभकामनायें.
आप सभी का दिन राममय हो. शुभ हो.

एक गीत -शुभ धन्य आज की भोर

शुभ, धन्य आज की भोर
धन्य भारत वासी.
हो गए राममय संत, मनुज
सरयू तट वासी.

जल उठे करोड़ों दीप
स्वागतम सियाराम का,
जग साक्षी है इस प्राण -
प्रतिष्ठा पुण्य धाम का,
लौटा विजयी मुद्रा में
फिर से वनवासी.

सब धर्म, पंथ कर रहे
राम का अभिनंदन,
यह भूमि अलौकिक है
इसमें खुशबू चन्दन,
सरयू माँ का सुख
देख रही शबरी दासी.

प्रभु राम हमारी संस्कृति
के रक्षक नायक,
कण -कण समाज से प्रेम
उन्हें, सबके सुखदायक,
दर्शन को आतुर गृहस्थ
वैष्णव सन्यासी.

हे कमल नयन हर घर
शुभ मंगल गान रहे,
बस लिखूँ आपकी महिमा
जब तक प्रान रहे,
है धन्य अवध की शाम
सुबह की काशी.

गीतकार -
जयकृष्ण राय तुषार

श्रीराम 


2 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

पुस्तक समीक्षा -विनम्र विद्रोही -भारती राठौड़ एवं डॉ मेहेर वान

  पुस्तक  "विनम्र विद्रोही "अद्वितीय गणितज्ञ रामानुजन  लेखक भारती राठौड़ एवं मेहेर वान  डॉ मेहेर वान और भारती राठौड़ की अभी हाल में ...