Saturday, 10 May 2025

एक युद्धगान -अब धर्मयुद्ध छोड़ो अर्जुन

 

श्री कृष्ण अर्जुन

अब धर्मयुद्ध छोड़ो अर्जुन 


केशव की गीता 
कहती है 
युग के जैसा व्यवहार करो.
अब धर्मयुद्ध 
छोड़ो अर्जुन 
दुश्मन पर प्रबल प्रहार करो.

उपदेश
नियम, नैतिकता के
ग्रंथों में शोभा देते हैं,
दानव तो
अबला, संतो के
भी प्राण हरण कर लेते हैं,
मायावी
असुरों के सम्मुख
निज माया का विस्तार करो.


सन 71 में दयावान
बन हमने
जिसको माफ़ किया
उसने भारत माँ
के विरुद्ध
षड़यंत्र और अपराध किया,
अबकी
निर्णायक युद्ध करो
हर पापी का संहार करो.

सूखी चिनाब में
रेत उड़े
आज़ाद बलूचिस्तान बने,
फिर चन्द्रगुप्त
राणाप्रताप
पोरस का हिंदुस्तान बने,
आतंक मिटा कर
दुनिया से
मानवता का उद्धार करो.

जब युद्धभूमि में
जाना हो
प्रभु परशुराम को याद करो,
जिसकी कुदृष्टि
हो भारत पर
उसको समूल बर्बाद करो
सपना अखण्ड
भारत माँ का
अब तो वीरों साकार करो.

जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल

प्रभु परशुराम



8 comments:

  1. https://jaikrishnaraitushar.blogspot.com/2025/05/blog-post_10.html

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर सोमवार 12 मई 2025 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    ReplyDelete
  3. वाह! जोशपूर्ण, देशप्रेम से सराबोर....शानदार सृजन!

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से आभार. सादर अभिवादन

      Delete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

ग़ज़ल संग्रह -सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है

  माननीय न्यायमूर्ति श्री पंकज मित्तल जी न्यायधीश उच्चतम न्यायालय प्रतिष्ठित परिवार में जन्म इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत फिर यहीँ पर माननीय ...