Friday, 4 March 2022

एक गीत-तिरंगा-यह आज़ादी का प्रतीक है

 

भारत माता और तिरंगा
चित्र साभार गूगल

जिस देश के नागरिक को अपने राष्ट्र के ध्वज,राष्ट्र गान ,राष्ट्र गीत और उसके गौरव पर अभिमान हो वही सच्चा नागरिक है।यूक्रेन युद्ध में भारत के राष्ट्रीय ध्वज ने दुश्मन मुल्कों के लोगों की भी रक्षा की । जयहिन्द जयभारत वन्देमातरम !


एक तिरंगा देशगान


तीन रंग से बना तिरंगा

भारत की पहचान है ।

इसकी ताकत चक्र सुदर्शन

और राष्ट्र का गान है ।


आँख मिलाता सूरज से 

यह आँधी से टकराता ,

युद्ध काल में प्रलय

शांति में सबकी जान बचाता,

अनगिन वीर,शहीदों का यह

स्वप्न और बलिदान है ।


इसकी महिमा तुर्की समझा

समझे पाकिस्तानी,

जो इसका सम्मान करे

वह दिल से हिंदुस्तानी,

यह आज़ादी का प्रतीक है

भारत का अभिमान है ।


सागर इसके चरणों में है

पर्वत शीश झुकाते,

भारत माँ के वीर सिपाही

इसकी गाथा गाते,

यह वीरों की विजय पताका

और क्रांति का गान है।

कवि जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल


11 comments:

  1. इसकी महिमा तुर्की समझा
    समझे पाकिस्तानी,
    जो इसका सम्मान करे
    वह दिल से हिंदुस्तानी,
    यह आज़ादी का प्रतीक है
    भारत का अभिमान है ।
    बहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ति,तिरंगे की महिमा बढ़ाती हुई।हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका।सादर प्रणाम

      Delete
  2. बहुत सुन्दर सृजन

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर भाव. शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. राष्टभक्ति से परिपूर्ण बहुत सुंदर भावभरी रचना ।

    ReplyDelete
  5. जय हिंद,देशभक्ति से ओतप्रोत सुंदर रचना सर।
    सादर।
    ------
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २६ जनवरी २०२४ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  6. गणतंत्र दिवस पर सभी के लिए शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  7. गणतंत्र दिवस पर सभी के लिए शुभकामनाएं |

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -नया साल

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल -आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  मौसम की कहानी नई उनवान नया हो  आगाज़ नए साल का भगवान नया हो  फूलों पे तितलियाँ हों ब...