किस्सागोई की अद्भुत किताब वर्चस्व.
I. P. S श्री राजेश पांडे की किताब वर्चस्व |
एक ऐसे पुलिस ऑफिसर जिसने S. T. F के गठन से लेकर श्रीप्रकाश शुक्ला जैसे खतरनाक और दुस्साहसी माफिया का अंत किया उस. I. P. S ऑफिसर की किताब है. वर्चस्व को राजकमल प्रकाशन के उप प्रकाशन राधाकृष्ण ने प्रकाशित किया है. पांडे जी ने ईमानदारी पूर्वक सारी घटनाओं का माननीयों का जिक्र किया है इसलिए यह किताब विश्वसनीय बन जाती है. माननीय कल्याण सिंह जी के समय उत्तर प्रदेश एस. टी. एफ का गठन किया गया था जो आज अपराधियों के लिए सबसे बड़ा खौफ़ है. पांडे जी इलाहाबाद विश्व विद्यालय के वनस्पति विज्ञान के परास्नातक रहे हैँ. 2003 बैच के आई. पी. एस. ऑफिसर हैँ. किताब का मूल्य 399 रूपये है. लल्लन टॉप पर पांडे जी और सौरभ द्विवेदी की बातचीत भी किताबनामा एपिसोड मे दर्ज है. सम्भवतः बी. बी. सी. पर भी इनका इंटरव्यू है. एक इलाहाबादी जन्मजात लेखक होता है क्योंकि साहित्य में कई बड़े प्रयोग यहीं से होकर गुजरे हैँ.
पांडे जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन D. G. P श्री अवस्थी जी के साथ सेवानिवृति का अवसर |
बहुत सुंदर
ReplyDeleteहार्दिक आभार सर
Delete