Thursday 9 June 2022

गंगा दशहरा -एक गीत

गंगा अवतरण 


आजगंगा दशहरा का पावन पर्व है


जगत को शीतलता हरीतिमा और जीवन देने वाली माँ गंगा का अवतरण दिवस है. माँ गंगा की निर्मलता और   आशीष समस्त भारतवासियों को मिलता रहे.हर हर गंगे


एक पुराना गीत


गोमुख से भू पर बहती

ओ गंगा तुझे नमन

जन -जन के मन मेंबहती

ओ गंगा तुझे नमन


मोक्षदायिनी है माँ गंगा

पापहारिणी है

शिव की सघन जटा से निकली

जगततारिणी है

दुर्गम पथ में आतप सहती

माँ गंगा तुझे नमन


गंगा तेरा जल अमृत है

सबको जीवन देता

तेरी महिमा से हर नाविक

अपनी नैया खेता

सबकी प्यास बुझाकर दहती

माँ गंगा तुझे नमन


तुम गायत्री, तुम सावित्री

तुम ही गीता हो

तुम हो वेद, पुराणों में माँ

तुम ही सीता हो

युग -युग राम कथा कहती

ओ गंगा तुझे नमन.

जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल 


4 comments:

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

पुस्तक समीक्षा -विनम्र विद्रोही -भारती राठौड़ एवं डॉ मेहेर वान

  पुस्तक  "विनम्र विद्रोही "अद्वितीय गणितज्ञ रामानुजन  लेखक भारती राठौड़ एवं मेहेर वान  डॉ मेहेर वान और भारती राठौड़ की अभी हाल में ...