Friday, 15 July 2011

मेरी दो ग़ज़लें

चित्र -गूगल सर्च इंजन से साभार 
एक 
मौसम तो खुशगवार बहुत  वादियों में है 
मेरा सफर तमाम मगर सर्दियों में है 

ये सोचकर परिंदे भी उड़ते चले गए 
रहते थे जिस दरख्त पे वो आंधियों में है 

डर आदमी को है या सियासत का खेल ये 
क़ातिल शिकार से भी अधिक सुर्ख़ियों में है 

हीरा हुआ वो ,भाग्य मेरा कोयला हुआ 
मेरा भी जन्म लग्न उन्हीं राशियों में है 

कुछ भी कहा न तुमने मगर मैं समझ गया 
कुछ व्याकरण अजीब तेरी कनखियों में है 

गुजरा हरेक शख्स इधर देखता हुआ 
पूनम का कोई चाँद इन्ही खिड़कियों में है 

नाजुक मिजाज़ कह के नहीं भेद -भाव कर 
अब जंग का हुनर भी यहाँ लड़कियों में है 
दो 
खौफ़ का कितना हसीं मंजर था मेरे सामने 
हर किसी के हाथ में पत्थर था मेरे सामने 

अम्न की बातें परिंदे कैसे मेरी मानते 
रक्त में डूबा हुआ इक पर था मेरे सामने 

प्यार से जब खेलते बच्चे को चाहा चूमना 
मैं वक्त का पाबंद था दफ्तर था मेरे सामने 

अब तलक भूली नहीं बचपन की मुझको वो सजा 
मैं खड़ा था धूप में और घर था मेरे सामने 

पार भी करता मैं वो दरिया तो कैसे दोस्तों 
फिर बगावत में खड़ा लश्कर था मेरे सामने 

जन्म दिन पर तेरे कैसे भेंट करता फूल मैं 
सहरा था मेरे सामने बंजर था मेरे सामने 

जो भी इन्सा थे उन्हें ठोकर मिली गाली मिली 
देवता बनकर खड़ा पत्थर था मेरे सामने  
चित्र -गूगल सर्च इंजन से साभार 
[मेरी दोनों ही ग़ज़लें पुरानी और प्रकाशित हैं ]

25 comments:

  1. मित्र मधुर गजलों के लिए शुभकामनायें --
    जो भी इन्सा थे उन्हें ठोकर मिली गाली मिली
    देवता बनकर खड़ा पत्थर था मेरे सामने /
    भवना व शब्द चयन दोनों प्रभावशाली ,शक्रिया जी /

    ReplyDelete
  2. तुषार जी, आपकी हर विधा का कायल हो गया हूँ...सरल-सहज शब्दों में अपनी बात कहना...बड़ी बात है...

    ReplyDelete
  3. ये सोचकर परिंदे भी उड़ते चले गए
    रहते थे जिस दरख्त पे वो आंधियों में है
    दोनों ही ग़ज़लें सशक्त। सारे शे’र मन को छू गए।

    ReplyDelete
  4. दोनों ग़ज़लें लाजवाब हैं...एक-एक अशआर मन को छूने वाले हैं....

    ReplyDelete
  5. जन्म दिन पर तेरे कैसे भेंट करता फूल मैं
    सहरा था मेरे सामने बंजर था मेरे सामने ||

    काश ||
    मैं भी ऐसे लिख पता ||
    गजल लिखने वालों से
    बड़ी ईर्ष्या है मुझे ||

    फिर भी आया हूँ तो
    बधाई तो कहनी ही पड़ेगी ||

    ReplyDelete
  6. भावों को गज़ल के माध्यम से उकेरना……।सुंदर प्रस्तुति। ………शुक्रिया।

    ReplyDelete
  7. आपकी दोनों ही गजलें लाजबाब है .....बहुत खूब लिखा है आपने धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ,प्रभावशाली ..लाजवाब

    ReplyDelete
  9. nihayat hi umda ghazle... bahut hisahaj shailee..

    ReplyDelete
  10. दोनों ही गजले बेहतरीन हैं ...

    ReplyDelete
  11. आप का बलाँग मूझे पढ कर अच्छा लगा , मैं भी एक बलाँग खोली हू
    लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/

    अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।
    --
    hai

    ReplyDelete
  12. कुछ भी कहा न तुमने मगर मैं समझ गया
    कुछ व्याकरण अजीब तेरी कनखियों में है
    अम्न की बातें परिंदे कैसे मेरी मानते
    रक्त में डूबा हुआ इक पर था मेरे सामने ...
    बहुत ही बढ़िया और एक से बढ़कर एक शेर हैं ! सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ ज़बरदस्त ग़ज़ल लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!

    ReplyDelete
  13. बहुत बढ़िया....
    सरल शब्दों में आप अपनी बात खूबसूरती से कह गए हैं ..
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  14. नाजुक मिजाज़ कह के नहीं भेद -भाव कर
    अब जंग का हुनर भी यहाँ लड़कियों में है

    अम्न की बातें परिंदे कैसे मेरी मानते
    रक्त में डूबा हुआ इक पर था मेरे सामने

    प्यार से जब खेलते बच्चे को चाहा चूमना
    मैं वक्त का पाबंद था दफ्तर था मेरे सामने

    ______________________________


    ग़ज़लें बहुत अच्छी हैं

    ReplyDelete
  15. पहली ग़ज़ल....
    कुछ भी कहा न तुमने मगर मैं समझ गया
    कुछ व्याकरण अजीब तेरी कनखियों में है
    गुजरा हरेक शख्स इधर देखता हुआ
    पूनम का कोई चाँद इन्ही खिड़कियों में है
    नाजुक मिजाज़ कह के नहीं भेद -भाव कर
    अब जंग का हुनर भी यहाँ लड़कियों में है


    आपके ये शेर नावक के तीर से कम नहीं हैं...बहुत सुन्दर...बहुत खूब...


    दूसरी ग़ज़ल...
    प्यार से जब खेलते बच्चे को चाहा चूमना
    मैं वक्त का पाबंद था दफ्तर था मेरे सामने
    अब तलक भूली नहीं बचपन की मुझको वो सजा मैं खड़ा था धूप में और घर था मेरे सामने


    इन शेरों में भावना और दृश्यात्मकता का तादात्म्य ग़ज़ब का है...

    दोनों ग़ज़लों के लिए आपको हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  16. dono gazle ati uttam hai dusri gazal ke to kya kahne
    जन्म दिन पर तेरे कैसे भेंट करता फूल मैं
    सहरा था मेरे सामने बंजर था मेरे सामने |
    bahut sunder
    rachana

    ReplyDelete
  17. अब तलक भूली नहीं बचपन की मुझको वो सजा
    मैं खड़ा था धूप में और घर था मेरे सामने

    वह बहुत ही लाजवाब .. क्या शेर है तुषार जी ... कितनी ही बातों को याद करा गया ...

    ReplyDelete
  18. नमस्कार,

    मैं अपने ब्लॉग, क्रिस्टल के ब्लॉग मिला.

    मैं ब्राजील से हूँ.

    ब्लॉग एक महान उपकरण है कि हमें कई स्थानों और कई देशों से लोगों से मिलना है.

    सादर,

    Suely Rezende
    स्तुति करो भगवान के वारिस

    ReplyDelete
  19. मैं गूगल अनुवादक का इस्तेमाल इस टिप्पणी लिखें.

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. I was very happy with your contact.

    You're from India?

    It was in our church a few months ago a couple of Indian pastors.

    We love to see more of India with them.

    God be with you,

    Suely Rezende
    Maringá-Paraná-Brazil

    ReplyDelete
  22. मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    ReplyDelete
  23. अम्न की बातें परिंदे कैसे मेरी मानते
    रक्त में डूबा हुआ इक पर था मेरे सामने

    क्या बात है , वाह वाह वाह वाह

    दोनों ग़ज़लें लाजवाब हैं..

    ReplyDelete
  24. डर आदमी को है या सियासत का खेल ये
    क़ातिल शिकार से भी अधिक सुर्ख़ियों में है ...

    लाज़वाब प्रस्तुति..बेहतरीन गज़ल.

    ReplyDelete
  25. THUSHAR JI Aapne dono gajle salike se kahi hai.. Aap Meri Hardik Badhiya Swekaren. Anek patra-patrikao me aapko padhta rahta hu.. aapke DARSHAN karne ka mann hai.

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक गीत -सर्द मौसम

  चित्र साभार गूगल  एक गीत -सर्द मौसम  बर्फ़ में गुलमर्ग  औली  और शिमला है. सर्द मौसम में  गुलाबी  कोट निकला है. छतें  स्वेटर बुन रही हैं  भा...