दिनांक 28-10-2025 को आयकर भवन प्रयागराज में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ एवं विभागीय कर्मचारियों का सम्मान. कार्यक्रम में आयकर आयुक्त श्रीमती मोना मोहंती जी. आयकर आयुक्त अपील तिवारी जी, अपर आयकर आयुक्त श्री शिव कुमार राय जी, उपनिदेशक राजभाषा हरिकृष्ण तिवारी जी, श्री मकरध्वज मौर्य जी और विभाग के श्रोतागण कविगण मौजूद रहे. प्रबुद्ध श्रोताओं के बीच एक खूबसूरत शाम का आनंद मिला.
![]() |
| आयकर आयुक्त श्रीमती मोना मोहंती को अपना ग़ज़ल संग्रह भेंट करते हुए दिनांक 28-10-2025 |
![]() |
| कवि गोष्ठी में मकरध्वज मौर्य जी मुझे सम्मानित करते हुए |
![]() |
| आयकर आयुक्त, आयकर आयुक्त अपील तिवारी जी राजभाषा उपनिदेशक हरिकृष्ण तिवारी एवं कवि गण |
![]() |
| आयकर आयुक्त महोदया से सम्मान ग्रहण करते हुए |
![]() |
| अपर निदेशक आयकर श्री शिव कुमार राय जी आयकर आयकर आयुक्त अपील श्री तिवारी जी मध्य में आयकर आयुक्त सुश्री मोना मोहंती जी |







