Sunday 7 October 2012

एक प्रेमगीत -आधा कप चाय और आधा कप प्यार

चित्र -गूगल से साभार 
एक प्रेमगीत -आधा कप चाय और आधा कप प्यार 
आधा कप 
चाय और 
आधा कप प्यार |
चुपके से 
आज कोई 
दे गया उधार |

सांकल को 
बजा गयी 
सन्नाटा तोड़ गई ,
यादों की 
एक किरन 
कमरे में छोड़ गई ,
मौन की 
उँगलियों से 
छू गया सितार |

सम्मोहन 
आकर्षण 
मोहक मुस्कान लिए ,
तैर गई 
खुशबू सी 
वो मगही पान लिए ,
लहरों ने 
तोड़ दिया 
अनछुआ कगार |

परछाई 
छूने में 
हम हारे या जीते ,
सूरज के 
साथ जले 
चांदनी कहाँ पीते ,
अनजाने में 
मौसम 
दे गया बहार |

वृन्दावन 
होता मन 
गोकुल के नाम हुआ ,
बोझिल 
दिनचर्या में 
एक सगुन काम हुआ ,
आना जी 
आना फिर 
वही शुक्रवार |

जीवन का 
संघर्षों से 
वैसे नाता है ,
कभी -कभी 
लेकिन यह 
प्रेमगीत गाता है ,
कभी यह 
वसंत हुआ 
कभी रहा क्वार |
चित्र -गूगल से साभार 

12 comments:


  1. सांकल को
    बजा गयी
    सन्नाटा तोड़ गई ,
    यादों की
    एक किरन
    कमरे में छोड़ गई ,
    मौन की
    उँगलियों से
    छू गया सितार |

    ...bahut sundar geet tushar ji premmayi ho gaya sansaar ,hamko shabdo ki abhivyakti se pyar .

    ReplyDelete
  2. बहुत ही प्रेमपूर्ण गीत..कोमल..

    ReplyDelete
  3. आधा कप चाय और आधा कप प्यार .... बहुत प्यारा गीत ...


    यह प्रेमगीत गता है ..... गाता कर लें ।

    ReplyDelete
  4. बहुत खूबसूरत नवगीत है तुषार जी, बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  5. संगीता जी जल्दी -जल्दी टाइप करने में छूट गया था |ध्यान दिलाने हेतु आभार |भाई धीरेन्द्र जी ,शशि जी अग्रज प्रवीण जी ,भाई धर्मेन्द्र जी आप सभी का बहुत -बहुत आभार |

    ReplyDelete
  6. दिल को हौले हौले से सहलाकर भव विभोर कर गई आपकी यह प्यारी सी रचना.... बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  7. सम्मोहन
    आकर्षण
    मोहक मुस्कान लिए ,
    तैर गई
    खुशबू सी
    वो मगही पान लिए ,
    लहरों ने
    तोड़ दिया
    अनछुआ कगार द्य

    आपके गीत मुझे बहुत पसंद हैं।
    हर बार शिल्प और प्रतीकों की नवीनता मन मोह लेती है।

    ReplyDelete
  8. ''आधा कप चाय और आधा कप प्यार ''वाह क्या बात है; तुषार जी ! ताजे फूलों की सी सुगंघ बिखेरता ताजगी भरा गीत ;पढ़कर आनंद आ गया .

    ReplyDelete
  9. इस नवगीत में कुछ अनूठे और नवीन प्रयोग किए गए हैं, जो मन को हर्षित करते हैं।

    ReplyDelete
  10. अहः हा हा हा भाई शब्दों की जादूगरी कोई आपसे सीखे...कमाल करते हैं...बेहद खूबसूरत भाव शब्द और शिल्प...दीवाना बना दिया...बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...