Thursday 24 November 2011

एक गीत -प्रकृति का हर रंग माँ पहचानती है

चित्र -गूगल से साभार 
प्रकृति का हर रंग माँ पहचानती है 
शीत का मौसम 
ठिठुरती काँपती है |
बड़े होने तक -
हमें माँ ढांपती  है |

हरा है स्वेटर मगर 
मैरून  बुनती है ,
नज़र धुँधली है मगर 
माँ  कहाँ सुनती है ,
कभी कंधे तो  -
कभी कद नापती है |

रात -दिन बिखरा हुआ 
माँ घर सजाती है ,
बाद्य यंत्रों के बिना 
निर्गुण सुनाती है ,
पढ़ नहीं सकती 
कथाएं बाँचती है |

जानती रस्में -
प्रथाएं जानती है ,
प्रकृति का हर रंग 
माँ पहचानती है ,
सीढियाँ चढ़ते -
उतरते हाँफती है |


पिता कम्बल और 
हम हैं शाल ओढ़े ,
भाग्य में उसके 
अँगीठी और मोढ़े ,
माँ हमारा मन 
परखती -जाँचती है |

एक चिड़िया की तरह 
माँ घोंसला बुनती ,
वह हमारा सुर सुगम -
संगीत सा सुनती ,
उत्सवों में संग 
बहू के नाचती है |
चित्र -गूगल से साभार 

14 comments:

  1. तुषार जी नमस्कार, सही लिखा आपने मां तो सब कुछ जानती है अपने बच्चे के बारे में।

    ReplyDelete
  2. बिलकुल ताज़ा बिम्बों और नए प्रतीकों के साथ माँ के अंतर्मन को अक्षर अक्षर बाचता गीत
    धन्यवाद तुषार जी

    ReplyDelete
  3. स्म सारी और
    प्रथाएं जानती है ,
    प्रकृति का हर रंग
    माँ पहचानती है ,
    सीढियाँ चढ़ते -
    उतरते हाँफती है |

    बहुत सुंदर पंक्तियाँ ...

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  5. रस्म सारी और
    प्रथाएं जानती है ,
    प्रकृति का हर रंग
    माँ पहचानती है ,
    सीढियाँ चढ़ते -
    उतरते हाँफती है |...maa to jadu hoti hai

    ReplyDelete
  6. मां और उनकी भावनाओं को समेटती यह अभिव्‍यक्ति ...बेहतरीन ।

    ReplyDelete
  7. पिता कम्बल और
    हम हैं शाल ओढ़े ,
    भाग्य में उसके
    अँगीठी और मोढ़े ,
    माँ हमारा मन
    परखती -जाँचती है |

    ....माँ सचमुच सब जानती है...बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  8. ये जाफरानी पुलोवर उसी का हिस्सा है
    कोई जो दूसरा पहने तो दूसरा ही लगे

    बेजोड़ रचना

    बधाई

    नीरज

    ReplyDelete
  9. माँ तो सब कुछ समझती और जानती है ...बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  10. भारत की माँ ६ ऋतुओं से बच्चों को बचाती हैं।

    ReplyDelete
  11. शीत का मौसम
    ठिठुरती काँपती है |
    बड़े होने तक -
    हमें माँ ढांपती है |

    _______________________


    अच्छा प्रयोग है

    गीत बिल्कुल नयापन लिये हुए है

    ReplyDelete
  12. बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना! हर पंक्तियाँ दिल को छू गई! माँ के बारे में जितना भी कहा जाये कम है!

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...