Tuesday 22 November 2011

उत्तर प्रदेश के हिन्दी साहित्यकार -पुस्तक समीक्षा

सम्पादकीय सम्पर्क -डॉ० महेश दिवाकर 
09927383777
उत्तर प्रदेश के हिन्दी साहित्यकार -सन्दर्भ कोश 
पुस्तक समीक्षा 
हिन्दी के कवियों /लेखकों का परिचय ,उनके लेखन की विधा उनकी पुस्तकें और उनका संपर्क न० यदि एक पुस्तक में उपलब्ध हो जाये तो कितना सुखद लगेगा ,कितना आसान हो जाएंगी तमाम मुश्किलें |दोस्तों यह मुश्किल आसान हो गयी है और इस दिशा में एक महत्वपूर्ण किताब का प्रकाशन कर दिखाया है -अखिल भारतीय साहित्य कला मंच मुरादाबाद के डॉ० महेश दिवाकर ,डॉ० राम गोपाल भारतीय और डॉ० मीना कौल जी के सम्मिलित प्रयास ने |इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश के लगभग सवा पांच सौ कवियों लेखकों का परिचय ,लेखन की विधा और संपर्क का पता दिया गया है |इस तरह का प्रयास अन्य स्थानों पर तो हुआ था जैसे भोपाल में राजुरकर राज ने शब्द शिल्पी नाम से देश स्तर के साहित्यकारों को जोड़ने का प्रयास किया था |यह प्रयास सराहनीय कहा जायेगा लेकिन कुछ ज़माने के हिसाब से खामियां भी हैं जैसे आधुनिक संचार साधनों जैसे ई मेल और मोबाईल न० का न होना |लेकिन इतने बड़े प्रयास में बहुत दिक्कतें भी आती हैं इसमें जन सहयोग भी अपेक्षित है |संपादक मंडल ने पुस्तक का नाम -उत्तर प्रदेश के हिन्दी साहित्यकार -संदर्भ कोश  नाम दिया है |अब इस पुस्तक का दूसरा भाग प्रकाशित होना है |इसमें वही कवि या लेखक शामिल किये जायेंगे जिनकी कम से कम एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हो |जो भी कवि या लेखक इस शर्त को पूरी करते हों निम्लिखित पते पर अपना विवरण संपादक मण्डल को प्रेषित कर दें |लेखक या कवि उत्तर प्रदेश में निवास भी करता हो |यदि वह उत्तर प्रदेश में जन्म लिया हो लेकिन कही और रहता हो उसे सम्मिलित नहीं किया जायेगा |यह पुस्तक सरस्वती प्रकाशन मुरादाबाद से प्रकाशित है |इस पुस्तक का मूल्य दो सौ रूपये है |भाई डॉ० महेश दिवाकर जी भाई डॉ० राम गोपाल भारतीय जी और डॉ० मीना कौल जी आप सभी को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं | सम्पादकीय पता -डॉ० महेश दिवाकर -संस्थापक अध्यक्ष अ० भा० साहित्य कला मंच पता -सरस्वती भवन ,मिलन विहार -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग ,मुरादाबाद -244001[उ० प्र० ]

सम्पादक मण्डल 
उत्तर प्रदेश के हिन्दी साहित्यकार -सन्दर्भ कोष 

4 comments:

  1. साहित्यकारों को सहेजने का सार्थक प्रयास।

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  3. इस सराहनीय प्रयास के लिए हमारी तरफ से भी बधाई और शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. महत्वपूर्ण कदम ! जानकारी के लिए आभार

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...